Miss and Mister freshers in MJ College

एमजे कालेज फ्रेशर्स पार्टी में चुने गए मिस्टर और मिस फ्रेशर

भिलाई। एमजे कालेज की फ्रेशर्स पार्टी-2023 में सभी विभागों से मिस और मिस्टर फ्रेशर चुने गए. इनमें ऐसे प्रतिभागी भी शामिल थे जो महाविद्यालय में एमएड के विद्यार्थी होने के साथ-साथ महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के रूप में भी कार्यरत हैं. सभी विजेताओं का स्वागत-अभिनंदन सैश और क्राउन से प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने किया.
जिन विद्यार्थियों को मिस और मिस्टर फ्रेशर का ताज मिला उनमें बी.कॉम से पलक पाण्डे और हर्ष, बीएससी से डिम्पल निषाद एवं किरण वर्मा, बीसीए से नेहा यादव और छत्रपाल, पीजीडीसीए से ऐश्वर्या साहू और तेज प्रकाश रॉय, एमएससी से वर्षा तथा एमएड से स्नेहा चन्द्राकर एवं प्रवीण कुमार को खिताब दिया गया.
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल और समूह नृत्यों के साथ ही गायन की भी प्रस्तुतियां दीं. प्रशंसित गीतों में निलेष एवं पूर्वी, मनीषसेंगर तथा विशाल सोनी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *