Certificate Training Program in Data Science

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में डेटा सांइस पर सर्टिफिकेट ट्रेनिंग का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कम्प्युटर विभाग द्वारा 05 दिसम्बर 2023 से डेटा साइंस विषय पर 6 दिवसीय सर्टिफिकेट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस मुख्य वक्ता श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी रायपुर के सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार सिंह थे। उन्होंने डेटा सांइस का परिचय, जीवन चक्र, उपयोग, डेटा के विश्लेषण, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने डेटा सांइस जैसे- विषय को आज के तकनीकि युग की जरूरत बताया और इस विषय में अधिक से अधिक ज्ञान लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय के डीन, अकादमिक डॉ. जे. दुर्गाप्रसाद राव ने डेटा सांइस में उपयोग होने वाले उपलब्ध टूल्स पर प्रकाश डाला और भविष्य में इस प्रकार के विषयों पर और अधिक प्रोग्राम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में कम्प्युटर विभाग के विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *