Energy conservation day observed in SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के एनर्जी क्लब के विद्यार्थी सदस्यों द्वारा ‘इंपोर्टेंस ऑफ रेेन्यूवेबल एनर्जी’ विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें योगेश कुमार बी.एड. प्रथम सेमेस्टर, हेम कुमार बी.एड. प्रथम सेमेस्टर एवं स्नेहा कुमारी बी.एड. प्रथम सेमेस्टर ने वर्तमान में ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता को देखते हुए इंपॉर्टेंस ऑफ रेेन्यूवेबल एनर्जी (ऊर्जा का नवीनीकरण) के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि भारत में अत्यधिक ऊर्जा की खपत सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या बन गई है। अतः भारत में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में ऊर्जा का नवीनीकरण बहुत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण देने हेतु शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। महाविद्यालय की अकादमिक डीन डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब के सदस्य, समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *