Girls college athletes shine in sector level competitions

सेक्टर स्तरीय स्पर्धा में पाटणकर गर्ल्स कॉलेज की पूनम बनी उत्कृष्ट खिलाड़ी

दुर्ग। सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय में आयोजित सेक्टर स्तरीय अन्तर महाविद्यालयीन महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग की एथलिट कु. प्रिया शिखा गोला फेंक प्रतियोगिता में विजेता रहीं तथा पायल नेताम उपविजेता रहीं। भाला फेंक प्रतियागिता में पायल नेताम एवं प्रिया शिखा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिना निर्मलकर ने 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनका चयन बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
क्रीड़ाधिकारी डाॅ. ऋतु दुबे ने बताया कि शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतर महाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना वर्चस्व कायम रखा। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर की टीम विजेता रही। इस टीम में गर्ल्स काॅलेज दुर्ग की छः खिलाड़ी शामिल थी। जिसमेंकु. पूनमनायक (कैप्टन) को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में ज्योति प्रज्ञापति, अर्चना निषाद, आरती सिंह, आंचल यादव एवं डी. अश्वनी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *