Hemchand Yadav University team wins laurels in Zonal University Games

नॉर्थ-ईस्ट जोन जूडो में हेमचंद यादव विवि के खिलाड़ियों ने जमाई धाक

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की जूडो पुरुष टीम ने नार्थ ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी जुडो चैंपियनशिप में भाग लेकर विश्विद्यालय के 3 खिलाड़ी राज सींग-100 kg 16 रैंक, सुधीर चौहान +100 kg 16 रैंक, योगेंद्र साहू -81 kg 7 रैंक में अपना पोजिशन बनाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में किया गया था. जूडो चैंपियनशिप में मैच जीतकर इन खिलाड़ियों ने अपना चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए सुनिश्चित कर लिया है. ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का आयोजन भी छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर में ही होना है। यह जानकरी देते खेल संचालक डा. दिनेश नामदेव ने बताया कि भिलाई के जुडो क्लब मे ट्रेनिंग कैंप लगाकर टीम को रवाना किया गया हैl यह टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली हेमचंद् यादव विश्वविद्यालय की (8 वी) टीम होगा। टीम के मैनेजर विकास सेजपाल (एम जे कॉलेज जुनवानी) एवं राहुल कुमार (NIS कोच भिलाई) है। पूरी टीम को कुलपति डा. अरुणा पल्टा एवम कुलसचिव डॉ भुपेद्र कुलदीप के साथ खेल संचालक डॉ दिनेश कुमार नामदेव ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *