ADMISSIONS OPEN FOR IGNOU UG, PG AND DIPLOMA

साइंस काॅलेज इग्नु अध्ययन केन्द्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 31 जनवरी तक

दुर्ग। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों से संबंधित शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित इग्नु अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि पाठ्यक्रमों में 31 जनवरी 2024 तक आॅनलाईन प्रवेश लिया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए इग्नु अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ. अनिल कश्यप एवं सहायक समन्वयक, डाॅ. जीएस ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि इग्नु के जनवरी 2024 सत्र में साइंस काॅलेज, दुर्ग इग्नु अध्ययन केन्द्र में एमए, इतिहास, समाजशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, एम काॅम तथा एमएसडब्लयू में प्रवेश लिया जा सकता है।
इसी प्रकार सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में आपदा प्रबंधन में सर्टिफिकेट, पर्यावरण अध्ययन सर्टिफिकेट तथा पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो-इन्फाॅरमेटिक्स तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में आपदा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, डीसीए, बीसीए, पीजीडीसीए, शामिल है। स्नातकस्तर के बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीएसडब्लयू आदि पाठ्यक्रमों में 31 जनवरी तक प्रवेश लिया जा सकता है। समन्वयक, डाॅ. अनिल कश्यप के अनुसार छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने अध्ययन केन्द्र साइंस काॅलेज, दुर्ग में वर्तमान में लगभग 800 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
दूरस्थ शिक्षा के इस अध्ययन केन्द्र में इग्नु नई दिल्ली के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की कठिनाईयों के निराकरण हेतु प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में काॅन्टेक्ट कक्षाएं आयोजित की जाती है। इन कक्षाओं में प्रत्येक विषय के विषय-विशेषज्ञ भौतिक रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करते हैं।
डाॅ. कश्यप ने बताया कि वर्तमान में इस इग्नु अध्ययन केन्द्र में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी पाठ्यक्रम संचालित है। प्रवेशित विद्यार्थियों में छत्तीसगढ़ पुलिस एवं प्रशासन के उच्च-अधिकारी, भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी, बैंक एवं एलआईसी के प्रबंधक तथा गृहणियां एवं अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इग्नु में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी को उनके घर पर पाठ्यक्रम से संबंधित पूरी सामाग्री उपलब्ध करायी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *