हाइटेक हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
भिलाई। हाइटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने तिरंगा फहराया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन सेनगुप्ता, डॉ नवील कुमार शर्मा एवं मानव संसाधन प्रबंधक शुभम शुक्ला ने उनका सहयोग किया. उन्होंने अस्पताल कर्मियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अस्पताल ने लगातार प्रगति करते हुए अपनी जगह बनाई है. इसी तरह निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करते हुए इसे मध्यभारत का श्रेष्ठ अस्पताल बनाना है.
इस अवसर नर्सिंग एवं लैब कर्मियों ने देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं देशभक्ति के गीत गाए. सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिए खेलकूद का भी आयोजन किया गया. डॉ नवील कुमार शर्मा सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने भी गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं. मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर डॉ मोना पॉल, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रजनी विश्वनाथन सजी, प्रबंधक अमित द्विवेदी, अकाउंटेंट सजी भास्करन, आईटी प्रमुख राजेश साहू, सहित अस्पताल के अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे.