MJ BPharma student tops university, 58 students score above 80%

एमजे कालेज की श्रेजल बनी यूनिवर्सिटी टॉपर, 58 बच्चों ने हासिल किए 80 फीसद से ज्यादा

भिलाई। एमजे कॉलेज (फार्मेसी) में बीफार्मा सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इस बार छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अपनी धाक जमाई है. महाविद्यालय की श्रेजल नागपुरे ने 89.9 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी टॉप किया है. 58 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में 80 फीसद से ज्यादा अंक हासिल कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है.

बीफार्मा सप्तम सेमेस्टर में इस वर्ष कल 92 विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. प्रथम स्थान पर जहां श्रेजल नागपुरे रहीं वहीं दूसरे स्थान पर 88.83 अंकों के साथ मनीषा रहीं. तृतीय स्थान पर 88.33 फीसद के साथ गायत्री दशरिया ने अपना स्थान बनाया.

विद्यार्थियों की इस सफलता पर एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ दुर्गा प्रसाद पण्डा एवं सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *