SVEEP AWARENESS PROGRAMME BY MJ COLLEGE

एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने वैशालीनगर में निकाली मतदान जागरूकता रैली

भिलाई. एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने गुरुवार को वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. साथ ही विद्यार्थियों ने नुक्कड़नाटक खेलकर लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी. इसके साथ ही डोर-टू-डोर कैम्पेन भी चलाया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे ने किया.

शासन के आदेश के अनुपालन में आयोजित इस कार्यक्रम में रासेयो स्वयंसेवक विनय कुमार पटेल, चंदन कुमार यादव, तुषारिणी, कुशल राम, निक्की, माधुरी, योगेश्वरी, हर्षा शुक्ला, टिकेश्वर, राखी मिश्रा, आदि स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया. नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को बताया गया कि सभी मतदाता समय रहते निर्वाचक नामावली में अपने तथा परिवार के सदस्यों के नाम का होना सुनिश्चित कर लें. साथ ही जो नए मतदाता हैं वे अपने नामों के सूची में जुड़ जाना सुनिश्चित कर लें. साथ ही विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा दिये जा रहे प्रलोभनों एवं उपहारों के झांसे में न आएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *