MJ College MCom and BBA results 100%

एम कॉम एवं बीबीए में एमजे कालेज के सौ प्रतिशत नतीजे

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम कॉम एवं बीबीए की सेमेस्टर परीक्षाओं में एमजे कालेज के परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत नतीजे हासिल किये हैं. एम कॉम प्रथम सेमेस्टर में 9 विद्यार्थी शामिल हुए. इसी तरह बीबीए प्रथम सेमेस्टर में 4 एवं थर्ड सेमेस्टर में 3 विद्यार्थी शामिल हुए थे. बीबीए पंचम सेमेस्टर में भी तीन विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.

एम कॉम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चेतना साहू, सीएच चैतन्या एवं पूजा सोनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह बीबीए प्रथम सेमेस्टर में चैतन्या कापसे, हर्ष सोनवानी एवं अनुराग साहनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे. बीबीए तृतीय सेमेस्टर में अमरदीप सिंह, आयुष सिंह एवं नौशीन बानों क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. बीबीए पंचम सेमेस्टर में प्रिया यादव, सच्चिदानंद सिंह और गीतेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *