Gyan Chaturvedi of MMM wins special talent prize in international competition

ज्येष्ठ नागरिक सिंगर ज्ञान चतुर्वेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान

भिलाई। मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स के संस्थापक ज्ञान चतुर्वेदी को उनकी गायन प्रतिभा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. कला संगीत संस्कृति एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस “ऑनलाइन सिंगिग टैलंट हण्ट” में श्री चतुर्वेदी को विशिष्ट प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
इसका ऑनलाइन ऑडिशन राउंड 26 जनवरी को पूर्ण हो गया था. 30 जनवरी तक तीन सदस्यीय जूरी ने एक-एक गीत को कई बार सुना. जूरी ने 35 से कम आयुवर्ग से 4 और 35 से ऊपर के वर्ग से 16 प्रतिभागियों को फायनल के लिए चुना था. इसके बाद फायनल राउंड का आयोजन किया गया और विजेता एवं उपविजेता सहित विशिष्ट प्रतिभा सम्मान प्रदान किये गये.
ज्ञान चतुर्वेदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रबंधकीय पद से अवकाश प्राप्त किया है. 1980 के दशक में बनाए गए मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स को उन्होंने एक बार फिर जीवित किया है तथा नए पुराने सदस्यों के साथ यह समूह एक बार फिर सार्वजनिक प्रस्तुतियां दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *