Severe pneumonia treated in 2 yr old kid at Hitek Hospital

डेढ़ साल की बच्ची ने दी गंभीर निमोनिया को मात, गंभीर थी हालत

भिलाई। एक डेढ़ साल की बच्ची ने कोविड को मात दी है. हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में जब 6 फरवरी को उसे लाया गया तब उसकी हालत गंभीर थी. सीवियर निमोनिया के चलते उसे सांस लेने में काफी तकलीफ थी. एसपीओ2 लेवल गिर कर 84 प्रतिशत से नीचे चला गया था. बच्ची तो तत्काल सेन्ट्रल लाइन पर लेकर नॉन इन्वेसिव वेन्टीलेटर (एनआईवी) पर डाल दिया गया.
हाइटेक की पीडियाट्रिक टीम के डॉ मिथिलेश देवांगन एवं इंटेंसिविस्ट डॉ मिथिलेश यदु ने बताया कि बच्ची के माता-पिता ने बताया कि उसे कभी-कभी झटके आते हैं. ऐसा अचानक होता है और कुछ ही देर बाद बच्ची ठीक हो जाती है. हालांकि बच्ची को ऐसा कोई सीजर अस्पताल में रहने के दौरान नहीं आया. सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि निमोनिया के ठीक होने तक उसके ऑक्सीजन लेवल को पहले बरकरार रखा जाए. बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ करने में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अर्चना गुप्ता की भी बड़ी भूमिका रही. बच्ची ने औषधियों को अच्छा रिस्पांस दिया और दसवें दिन उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *