Siji Thomas of MJ College of Nursing awarded PhD

मानसिक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर सिजी थॉमस को पीएचडी

भिलाई। राजस्थान के झुनझुनू स्थित श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला युनिवर्सिटी ने एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की उप प्राचार्य सिजी थॉमस को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है. डॉ सिजी थॉमस ने सोशल मीडिया के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव तथा वीडियो असिस्टेड टीचिंग प्रोग्राम पर अपना शोध किया है.
डॉ सिजी थॉमस ने बताया कि अपने लंबे टीचिंग करियर में उन्होंने इस समस्या को काफी करीब से देखा और जाना. यही उनकी प्रेरणा का स्रोत था. गाइड डॉ राजेश जी कुन्नूर एवं को-गाइड डॉ भुनेश्वरी दास ने इस कार्य में न केवल उनका मार्गदर्शन किया बल्कि हर कदम पर सहयोग भी किया.
डॉ सिजी थॉमस की इस उपलब्धि पर एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य प्रो. डैनियल तमिल सेलवन, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेजी फार्मेसी के प्राचार्य डॉ दुर्गा प्रसाद पाण्डा एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *