OATH TAKING UNDER SVEEP AT MJ COLLEGE

एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

भिलाई. एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने गत दिवस शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली. महाविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित इस सभा में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने शपथ ली. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे भी उपस्थित थे.

निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिले निर्देशों के अनुपालन में एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएसएस दल नायक दीपेश जोशी ने शपथ का वाचन किया. सभी विद्यार्थियों ने उनके साथ-साथ शपथ को दोहराया. कार्यक्रम में एमजे कालेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी.

इस अवसर पर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, फार्मेसी कालेज के उप प्राचार्य राहुल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र वाडेकर सहित सभी फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे. इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *