MJ College organizes Bhajan Competition on Ramnavami

एमजे कालेज में श्रीराम नवमी पर भजन, निकाली मतदाता जागरूकता रैली

भिलाई। एमजे कालेज में नवरात्रि के अष्टमी के दिन भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इनमें एमजे समूह के तीनों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता दी. एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग, एमजे डिग्री कालेज तथा एमजे फार्मेसी कालेज के बीच इस प्रतियोगिता का आयोयन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया था. इस अवसर पर एमजे कालेज की उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया एवं नर्सिंग कालेज की उप प्राचार्य डॉ सिजी थॉमस सहित अन्य व्याख्याता एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का प्रारंभ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ममता एस राहुल ने श्रीराम के जीवन दर्शन पर सारगर्भित उद्बोधन के साथ किया. पश्चात तीनों महाविद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने एकल तथा सामूहिक भजनों की प्रस्तुतियां दीं. निर्णायक की भूमिका एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे, नर्सिंग कालेज की सीनियर फैकल्टी ममता सिन्हा तथा फार्मेसी कालेज की सुश्री माधवी ने निभाई.


कार्यक्रम के पश्चात एमजे समूह की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर की उपस्थिति में एक बाईक रैली निकाली गई. इस अवसर पर तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, प्रो. डैनियल तमिल सेलवन एवं प्रभारी प्राचार्य राहुल सिंह भी उपस्थित थे. रैली महाविद्यालय से शुरू होकर सुपेला स्थित गदा चौक तक होकर महाविद्यालय लौटी. रैली के दौरान बैनर एवं पोस्टर की मदद से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान रैली ने नारे भी लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *