Sewing needle finds its way from mouth to anus

खेल-खेल में बच्चा निगल गया सुई, गुदा द्वार तक जा पहुंचा

भिलाई। एक विलक्षण मामले में एक बच्चा खेलते-खेलते सुई निगल गया. सुई कहीं फंसी भी नहीं और आमाशय, छोटी आंत और बड़ी आंत होते हुए मलाशय तक जा पहुंची. इसका पता तब चला जब सुई का नुकीला सिरा गुदाद्वार के पास से बाहर निकल आया. घबराए माता पिता उसे तुरंत लेकर हाईटेक हॉस्पिटल पहुंचे. डाक्टर भी कम हैरान नहीं थे. विशेष उपकरणों द्वारा सुई को पहले मलाशय के भीतर खींचा गया और फिर उसे सावधानी पूर्वक बाहर निकाल दिया गया.

हाइटेक के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ आशीष देवांगन ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा मामला नहीं देखा जब कोई नुकीली वस्तु बिना कहीं फंसे एक जटिल मार्ग को पार कर गई हो. सुई न केवल आमाशय में प्रवेश कर गई बल्कि वहां से ग्रहणी को पार करते हुए पहले छोटी आंत और फिर बड़ी आंत तक जा पहुंची. सुई की वास्तविक स्थिति और आकार को जानना उसे निकालने से पहले जरूरी था. इसलिए एक एक्स-रे किया गया. फिर विशेष उपकरणों की मदद को सुई को पहले मलाशय के भीतर खींचा गया और फिर उसके मोटे सिरे को सामने लेते हुए उसे सावधानी पूर्वक निकाल दिया गया. सुई लगभग डेढ़ इंच आकार की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *