MJ College offers huge discount to genuine voters in registration

उंगली पर मतदान का निशान दिखाएं, पंजीयन पर 5000 तक छूट पाएं

भिलाई। लोकतंत्र के महापर्व निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए एमजे कालेज ने एक अनूठी पहल की है. सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के बाद महाविद्यालय अब मतदान करने वाले विद्यार्थियों को 5000 रुपए तक की छूट प्रदान करने जा रहा है. इसके लिए विद्यार्थियों को अपनी उंगली पर मतदान का चिन्ह दिखाने के साथ ही मतदान केन्द्र के साथ अपनी सेल्फी दिखानी होगी.

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया यह छूट महाविद्यालय द्वारा संचालित किसी भी पाठ्यक्रम हेतु पंजीयन कराने पर दी जाएगी. इसमें बी फार्मेसी, डी फार्मेसी, बीएससी नर्सिंग, बीएससी बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, बीकाम, बीबीए, बीसीए, एम.कॉम, बी.एड, एम.एड, बीएससी (पीसीएम), बीएससी (सीएस), एमएससी (सीएस), एमएससी मैथ्स एवं फिजिक्स को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *