Motivational speaker Sonu Sharma to Visit MJ College on 29th

नेटवर्क मार्केटिंग एक्सपर्ट व मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा 29 को एमजे कालेज में

भिलाई। नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाने वाले नेटवर्क मार्केटिंग एक्सपर्ट एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा 29 मई को भिलाई आ रहे हैं. वे सबसे पहले एमजे कालेज में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे तथा शिक्षकों से चर्चा करेंगे. इसके  बाद वे 98.3 मायएफएम द्वारा आयोजित माय एडुफेस्ट 2024 में शिरकत करेंगे.

एमजे समूह के विशेष आग्रह पर कालेज आ रहे सोनू शर्मा का मानना है कि 16 साल की उम्र से ही लोगों को अपने सपने पर काम करना शुरू कर देना चाहिए. किसी भी क्षेत्र में एक मुकाम बनाने में 6 से 7 साल लगते हैं. जितनी जल्दी शुरू करेंगे, सफलता उतने ही करीब होगी.

एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बताया कि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम सभी के लिए खुला होगा. इसमें समूह के फार्मेसी, नर्सिंग, एजुकेशन, कम्प्यूटर साइंस, साइंस और कॉमर्स के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *