एमजे कालेज में ईशा फाउंडेशन के सान्निध्य में मना योग दिवस
भिलाई। दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज एमजे कालेज में मनाया गया. ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर ध्यान और साधना का अभ्यास कराया. इस कार्यक्रम में एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तीनों महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, डैनियल तमिल सेलवन एवं राहुल सिंग सहित शिक्षकवृंद एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने किया. इस अवसर पर प्रतिभागियों को स्व को साधने का अभ्यास कराया गया. प्रतिभागियों ने सांसों पर नियंत्रण स्थापित कर उन्हें वांछित दिशा में लेकर जाने का अभ्यास किया. इस क्रिया से अनिद्रा, हाईपरटेंशन, डायबिटीज और मोटापा जैसी पुरानी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण ईशा फाउंडेशन की स्वयंसेविका बिपाशा ने दिया. इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक रेणु बंसल, प्रीति गोयल, प्राची साहू, अर्पिता सहगल, कोमल, रोहित, आर्यन, आजस्वी बिचपुरिया, आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर एमजे पीजी कालेज की उपप्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, नर्सिंग महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ सिजी थामस, फार्मेसी कालेज के प्राचार्य राहुल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शकुंतला जलकारे सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.