ट्रिपल एम ने संगीतकार मदन मोहन को जन्मशताब्दी पर दी स्वरांजलि
भिलाई। विख्यात संगीतकार मदन मोहन को मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (ट्रिपल-एम)ने सोमवार की शाम स्वरांजलि दी. बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर एवं परविन्दर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे. लगभग चार दशक पुराने ट्रिपल एम की स्थापना के समय से इससे जुड़े कलाकारों ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज की.
मदन मोहन की धुनों से सजे गीतों का भी अपना एक दौर रहा है. इन कालजयी गीतों को लोग आज भी गुनगुनाते हैं. इस अवसर पर ज्ञान चतुर्वेदी, शिखा मोइत्रा, अलका शर्मा जैसे पुराने साथियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं. इसके साथ ही समूह की दूसरी पीढ़ी के अजय लोंधे, संजय मोरे, भागवत टावरी, राजेन्द्र जोगलेकर, दीपक रंजन दास, सतीश जैन, गरिमा सिन्हा एवं अंजना विनोद ने भी गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं. गायन के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं बी उषा एवं सी महेश दंपती ने भी इस कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत कर मदन मोहन जी के प्रति अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर थिएटर एवं कला जगत की मशहूर हस्तियां शक्तिपद चक्रवर्ती, मणिमय मुखर्जी, पी.पी. बिस्वास (बबलू), गीत वितान कलाकेन्द्र के मिथुन दास, एसआर दास, जयंत बागची, वीआर चन्नावर, आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सुन्दर संचालन सतीश जैन ने किया.