Saini & Borka elected to Nanaksar Gurudwara Prabandhak Samiti

नानकसर गुरुद्वारे के सैनी बने अध्यक्ष, ब्रोका महासचिव

भिलाई। गुरुद्वारा नानकसर नेहरू नगर भिलाई की प्रबंधक कमिटी का चुनाव वर्ष 2024-2026 सत्र के लिए सम्पन्न हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी के रूप में सरदार हरजीत सिंघ धनजल, सहयोगी सरदार जेएस संधू एवं एचएस रेखी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई. सर्व सहमति से सरदार हरमिंदर सिंघ सैनी को प्रधान सेवादार (प्रेसिडेंट) चुना गया. साथ ही महासचिव (जनरल सेक्रिटरी) के रूप में सरदार सुखबीर सिंघ ब्रोका को चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *