Karuna, Chhaya and Setu top in BSc final year exams

बीएससी फायनल में एमजे कालेज की करुणा, छाया और सेतु ने किया टॉप

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी अंतिम के नतीजों की घोषणा कर दी गई है. एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय स्तर पर जहां बीएससी अंतिम के नतीजे 61.57 प्रतिशत रहे हैं वहीं एमजे कालेज के नतीजे शत प्रतिशत रहे हैं.

एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं विज्ञान संकाय की प्रभारी सलोनी बासु ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा करुणा यादव ने 79.16 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज में टॉप किया है. इसी तरह छाया पाल ने 76.33 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं सेतु शर्मा ने 73 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. करुणा बीएससी सीएस की विद्यार्थी हैं जबकि छाया एवं सेतु बीएससी बायोटेक की छात्रा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *