BSc Biotech students of MJ College shine in Varsity Exams

बीएससी बायोटेक में एमजे कालेज के शानदार परिणाम

भिलाई। एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी बायोटेक प्रथम वर्ष की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम जहां 38.31 प्रतिशत रहा वहीं महाविद्यालय के 60 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल रहे.

महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची आज घोषित की गई. सूची के अनुसार किरण वर्मा प्रथम, तथा कोमल सोनी ने द्वितीय तथा डिम्पल निषाद एवं श्रद्धा यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया है. एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे तथा बायोटेक विभाग की प्रभारी सलोनी बासु ने सभी विद्यार्थियों को बधाई  एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *