एमजे कालेज की शकुंतला को पीएचडी की उपाधि
भिलाई। एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक शकुंतला जलकारे को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है. सुश्री जलकारे ने माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की भाषायी प्रवीणता के विकास में बहुसंवेदी उपागम की प्रभावशीलता का अध्ययन विषय पर अपना शोध पत्र लिखा था. उन्होंने यह शोधकार्य कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सुमनलता सक्सेना के निर्देशन में पूरा किया है. उन्हें डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे तथा शिक्षा संकाय की एचओडी डॉ श्वेता भाटिया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.