TWINS from DSVV create history in Raipur

बरखा और बरसा ने बढ़ाया देव संस्कृति विश्वविद्यालय का गौरव

सांकरा दुर्ग. देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांकरा कुम्हारी से उत्तीर्ण छात्रा बरखा एवं बरसा ने शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में एम.एस.सी. (आई.टी.) सेमेस्टर परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है. ये छात्राएं जुड़वा बहनें हैं और दोनों देव संस्कृति विश्वविद्यालय में सत्र 2019-2022 बैच से ही प्रावीण्य सूची में रहते आए हैं.
ये छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से आती हैं और अपनी लगन एवं मेहनत से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इनके प्रावीण्य सूची में आने पर विश्वविद्यालय के निदेशक श्री वासुदेव प्रसाद शर्मा, कुलसचिव डाॅ. कुबेर सिंह गुरुपंच एवं शैक्षणिक स्टाॅफ के आरती यादव, भागवत शिवारे, रोहिणी साहू, आयपा कुमारी, रजनी सहारे, चैतन्य साहू, आनंद ताम्रकार एवं सोनम आदि ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर बरखा एवं बरसा को विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *