NEP workshop in Govt. Science College Durg

मास्टर ट्रेनर दे रहे महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रशिक्षण

दुर्ग। उच्चशिक्षा विभाग द्वारा मनोनीत किए गए 5 मास्टर ट्रेनर दुर्ग जिले के 50 से अधिक महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमए सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 1 जुलाई से 6 जुलाई के मध्य आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बी.एड तथा लॉ विषयों वाले महाविद्यालयों को छोड़कर शेष सभी महाविद्यालयों को शामिल किया गया है.
इसी संदर्भ में आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, धनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय तथा सेठ रतन चंद सुराना महाविद्यालय के प्राध्यापकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राधाकृष्णन हॉल में किया गया।
मास्टर ट्रेनर डॉ. अजय सिंह ने तीनों महाविद्यालयों के लगभग 150 से अधिक प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अनेक प्राध्यापकों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ. सिद्दीकी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के हित में बताते हुए कहा कि सभी प्राध्यापकों को इसके संबंध में सही एवं पूर्ण जानकारी आवश्यक है। महाविद्यालय की स्वशासी परीक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ जगजीत कौर सलूजा ने भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *