एमजे कालेज में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
भिलाई। एमजे कालेज में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. पूजा अर्चना के साथ ही इस अवसर पर दही-लूट का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में एमजे समूह के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया.
सर्वप्रथम महाविद्यालय के सभागार में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की गई. इसमें एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, सहायक निदेशक एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, फार्मेसी कालेज के प्रभारी प्राचार्य राहुल सिंह एवं नर्सिंग कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ सिजी थॉमस सहित सभी विभागों के व्याख्याता एवं सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे.
दोपहर को महाविद्यालय क्रीडांगन में दही लूट का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने इसके लिए अच्छी खासी तैयारी की थी. जमीन से लगभग 12 फीट की ऊंचाई पर दही की हांडी के साथ ही फल भी टांगे गए थे. इसके ठीक नीचे एक दायरे में पानी भरे अखाड़े का निर्माण किया गया था. विद्यार्थियों ने दही लूट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.