Induction programme in MJ College

जो जितना अच्छा सुनेगा, उतना आगे तक जाएगा – विधायक गजेन्द्र

भिलाई। दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने आज कहा कि अच्छा सुनना भी एक कौशल है. जो जितना अच्छआ सुनेगा, वह उतना आगे तक जाएगा. वे एमजे कालेज में आयोजित प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के इंडक्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर वाणिज्य, प्रबंधन, विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस के यूजी और पीजी कोर्स के नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित थे.

श्री यादव ने कहा छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि खेतों में दवा का हमवार छिड़काव एक बड़ी समस्या रही है. हमारे किसान पुत्रों ने एक ऐसा ड्रोन बनाया जिससे दवा की न्यूनतम मात्रा का उपयोग कर अधिकतम रकबे को प्रभावी ढंग से कीटाणु मुक्त किया जा सके. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की इस टीम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है.

इससे पहले एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने एक कहानी सुनाते हुए बच्चों से कहा कि नवोन्मेष का मतलब हमेशा पूरा नया नहीं होता. खऱगोश और कछुए की कहानी को नए परिवेष में ढालकर प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को नए ढंग से करके आशातीत परिणाम प्राप्त करना भी नवोन्मेष होता है. विद्यार्थियों को इस दिशा में भी प्रयास करना चाहिए.

आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने नए बैच का स्वागत यह कहते हुए किया कि यह वह पीढ़ी है जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की ध्वजवाहक बनने का अवसर मिला है. इस लिहाज से यह बैच इतिहास रचने जा रहा है. उन्होंने राशिनी-20 के तहत मार्किंग स्कीमों के बारे में विस्तार से बताया.

महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, विज्ञान संकाय की प्रभारी सलोनी बासु, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के प्रभारी विकास सेजपाल, ने राशिनी-20 के विभिन्न पहलुओं की पीपीटी के जरिए विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक द्वय ममया एस राहुल एवं ममता सिन्हा ने किया. इस अवस पर बड़ी संख्या में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *