एमजे कालेज के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
भिलाई। एमजे कालेज के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है. पंजाब के संगरूर में आयोजित गतका चैम्पियनशिप में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दिनेश चौधरी ने द्वितीय तथा बीसीए की छात्रा सरनजीत ने तृतीय स्थान हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त से 27 अगस्त, 2024 तक संगरूर में आठवीं राष्ट्रीय गतका नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. छत्तीसगढ़ गतका संघ की प्रदेशाध्यक्ष सिमरन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम में 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में मेडल जीतकर अपनी धाक जमा ली है.
एमजे कॉलेज भिलाई के दो विद्यार्थी भी इस टीम का हिस्सा थे. इनमें बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र दिनेश चौधरी ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि बीसीए की छात्रा सरनजीत नें तृतीय स्थान प्राप्त कर एमजे महाविद्यालय का मान बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों को डायरेक्टर डॉ श्रीलेखा विरुलकर, असिस्टेंट डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, क्रीड़ा अधिकारी विकास सेजपाल सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है.