एमजे कालेज में लगाया एक पौधा मां के नाम, गणपति प्रतिमा विसर्जित
भिलाई। एमजे कालेज में मंगलवार को एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौध रोपण किया गया. इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आयोजित किया गया. इसके साथ ही गणपति पर्व के समापन पर हवन का आयोजन किया गया तथा गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दोनों कार्यक्रमों में महाविद्यालय संचालन समिति के सचिव अभिषेक गुप्ता सपत्नीक शामिल हुए.
देश भर में पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसमें तालाबों, पोखरों की सुरक्षा, प्लास्टिक-पालीथीन का उपयोग न करने से लेकर पौधरोपण कर पर्यावरण को संतुलित करने के प्रयास शामिल हैं. इसी तारतम्य में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर की थी. महाविद्यालय में इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर श्रीमती भूमि गुप्ता ने एक पौधा मां के नाम रोपा.
महाविद्यालय में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गणपति की स्थापना की गई थी. महाविद्यालय के विभिन्न विभागों ने बारी-बारी गणपति पूजन की व्यवस्था को संभाला. मंगलवार को हवन के साथ ही यह उत्सव सम्पन्न हुआ. हवन में एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव अभिषेक गुप्ता, डायरेक्टर श्रीमती भूमि गुप्ता, एसिस्टेंट डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकुन्तला जलकारे, रोवर डॉ जेपी कन्नौजे समेत सभी विभागों के प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों के अलावा विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया.