गुरू और शिष्य के बीच हो परफेक्ट ट्यूनिंग तो बनते हैं अर्जुन – डॉ चौबे
भिलाई। एमजे समूह के असिस्टेंट डायरेक्टर तथा एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे गुरू-शिष्य परम्परा का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि गुरू और शिष्य के बीच फाइन ट्यूनिंग हो जाए तो अर्जुन जैसे कालजयी योद्धा तैयार होते हैं. गुरू द्रोण के और भी शिष्य थे पर वे उस स्तर को नहीं छू पाए. वे महाविद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह एक शिष्य को योग्य गुरू की तलाश होती है उसी तरह एक गुरू को भी एक योग्य शिष्य की तलाश होती है. शिष्य भटक जाते हैं तो तमाम विशिष्टताओं के होते हुए भी उनका हश्र कर्ण जैसा हो जाता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी शिक्षक दिवस की बधाई दी. समारोह को फार्मेसी कालेज के प्राचार्य राहुल सिंह, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख एवं दीपक रंजन दास ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों से भी नवाजा गया. इससे पहले फार्मेसी कालेज द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. सभी शिक्षकों का सम्मान भी किया गया.