Pharmacists Day observed in MJ College

मानसिक स्वास्थ सॉफ्टवेयर की दिक्कत, रिसेट करें – डॉ अनिल चौबे

भिलाई। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता की कमी ही इसे भयावह बना देती है. यह हार्डवेयर नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर का प्राब्लम है. एक प्रशिक्षित और काबिल काउंसलर इसे ठीक कर सकता है. मानसिक व्याधियां पूरे शरीर को यहां तक कि सामाजिक जीवन को प्रभावित कर सकता है. विकट परिस्थितियों में यह जानलेवा भी हो सकता है. उक्त बातें एमजे कालेज के सहायक डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने कही.
डॉ चौबे विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर एमजे कालेज (फार्मेसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दिक्कत यह है कि यह बीमारी जहां से आ रही है, हम इसका इलाज भी वहीं ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स न केवल आपका समय नष्ट करते हैं बल्कि आपके व्यवहार को भी बदल कर रख देते हैं. गेम में लाइफ खत्म होने पर हम उसे नए सिरे से शुरू कर सकते हैं. कालांतर में यही हमारा स्वभाव बन जाता है. हम कार्यों को अधूरा छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं जो आगे चलकर दुश्वारियों का कारण बन जाते हैं.
फार्मेसी कालेज के प्राचार्य राहुल सिंह ने फार्मेसी के क्षेत्र में अवसरों की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ पाठ्यक्रमेत्तर ज्ञान पर भी फोकस करने की नसीहत दी.
पीडी इस्ट्रक्टर दीपक रंजन दास ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की पहचान को लेकर कोई समस्या नहीं है. समस्या यह है कि हम इसका समाधान पूजा पाठ, हवन, तंत्र-मंत्र, गंडा ताबीज में ढूंढते हैं.
इस अवसर पर यंग इंडियन की टीम ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विस्तार से चर्चा की. टीम के दुर्ग प्रमुख गौरव अग्रवाल के साथ शिल्पा सुराना, गगन अग्रवाल एवं मेहताब सिंह भाटिया भी उपस्थित हुए. काउंसलर रुचिका जैन ने आमंत्रित व्याख्यान दिया.
दूसरे सत्र को इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन के एसोसिएट हर्ष देशमुख ने फार्मेकोविजिलेंस पर अपना प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने बताया कि कभी कभी दवाइयों का रिएक्शन हो जाता है. ऐसी स्थिति में डाक्टर एवं नर्स के साथ ही मरीज खुद भी इसकी सूचना केन्द्रीय पोर्टल पर दे सकता है. इसके लिए अलग अलग फार्मेट पोर्टल पर उपलब्ध हैं. कोविड काल के लिए भी एक पोर्टल है. शिकायत मिलने पर विभाग सक्रिय हो जाता है और जरूरी कदम उठाता है.
कार्यक्रम में एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डॉ पुष्पलता देशमुख के अलावा सभी फैकल्टी और बड़ी संख्या में फार्मा स्टूडेंट्स उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *