श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में रंगोली, गायन, नृत्य, मेहंदी व चित्रकला प्रतियोगिता
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उमंग के द्वारा रंगोली एकल गायन एकल नृत्य मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ श्रद्धा मिश्रा एवं उनके सहयोगी डॉ पूर्णिमा तिवारी एवं श्रीमती उज्जवला भोसले के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ.
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम शाजिया शेख बीएससी फर्स्ट ईयर बायोटेक्नोलॉजी, द्वितीय विनीता भगत साइकोलॉजी थर्ड सेमेस्टर. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता सोनी बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर बायोटेक्नोलॉजी एवं अभिषेक शर्मा एम ए फर्स्ट सेमेस्टर इकोनॉमिक्स रहे. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता सोनी बीएससी फर्स्ट ईयर बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय विनीता भगत साइकोलॉजी थर्ड सेमेस्टर. एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम भूमिका मिश्रा बीएससी बायोटेक्नोलॉजी एवं द्वितीय विनीता भगत एम ए मनोविज्ञान 3 सेमेस्टर. एकल नृत्य में रितिका बीए फर्स्ट सेमेस्टर प्रथम तथा खुशी बीएससी फर्स्ट सेम बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय एवं कुसुम बीएससी फर्स्ट सेम बायोटेक्नोलॉजी तृतीय रही.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं महाविद्यालय के अकाडमीक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ प्रीति श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक डॉ सोनिया बजाज सहायक प्राध्यापक डॉ शिल्पा कुलकर्णी सहायक प्राध्यापक थे.