Exhibition on Cow in the World at SSMV Bhilai

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में लगी गौ करूणा अभियान की प्रदर्शनी

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में गौ करूणा अभियान की प्रदर्शनी लगाई गई. राजनांदगांव से वरिष्ठ पत्रकार एवं गौ पर प्रकाशित सामग्री के सबसे बड़े संग्राहक तेजकरण जैन ने यह प्रदर्शनी लगाई तथा बड़े उत्साह के साथ दर्शकों को गाय से संबंधित जानकारियां प्रदान करते रहे. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कंठशिल्पी दीपेन्द्र हालदार एवं युगल किशोर सिन्हा ने किया. पंडवानी गायिका पद्मश्री डॉ उषा बारले की उपस्थिति में उन्हें सम्मानित किया गया.
गौ वंश विषय पर श्री जैन के संकलन को गौ वंश पर सबसे बड़ा संकलन मानते हुए इनक्रेडिबल बुक ऑफ रिकार्ड में उन्हें शामिल किया गया है. उनके पास गौ वंश अंकित विश्व स्तरीय दुनिया भर की डाक टिकटें, कवर, नोट, सिक्के एवं अति प्राचीन सिक्कों का संकलन है. 2016 में उन्हें भगवान गौतम बुद्ध नेशनल फैलोशिप अवार्ड प्रदान किया जा चुका है.
इस निःशुल्क प्रदर्शनी के आयोजन के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने श्री जैन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शित संकलन से इस बात की पुष्टि होती है कि गाय का इंसानों से रिश्ता सदियों पुराना है. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में गाय को पूजनीय और वंदनीय माना जाता रहा है. संकलन में उपलब्ध गौ चिन्हित सिक्के, डाक टिकटें यह भी बताती हैं कि गाय को काफी महत्व दिया जाता रहा है.
इस अवसर पर गोल्डन वायस स्टूडियो के संचालक दीपक रंजन दास, डॉ शशिभूषण साहू, प्रवीन्द्र सलारिया, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. लक्ष्मी वर्मा, राजलक्ष्मी, एसपी पद्मा लक्ष्मी, रीमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, नीता शर्मा, उज्जवला भोसले, सीमा द्विवेदी, लालिमा वैभवी, रचना तिवारी, कांची, पूर्णिमा तिवारी, तनुश्री चक्रवर्ती, सहित गायक एवं गायिकाओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *