Mental healing seminar in MJ College

एमजे कालेज में करियर और मानसिक उपचार पर एक दिवसीय सेमीनार

भिलाई। एमजे कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्प तथा मानसिक उपचार पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया. सर्वज्ञ आईएएस की वक्ता अर्पिता जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिये.
सुश्री जैन ने कहा कि कालेज के अंतिम वर्ष में आते-आते मस्तिष्क में तमाम हलचलें शुरू हो जाती हैं. रोजगार के अवसरों की तलाश शुरू हो जाती है. तमाम अनिश्चितताएं इसे और बढ़ा देती हैं. नौकरी का स्थायित्व, आत्मविकास, वित्तीय सुरक्षा जैसे सवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अपने मन को स्थिर और एकाग्रचित्त रखकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है. विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि क्यों प्रशासनिक सेवा एक बेहतर विकल्प है. यहां न केवल अनिश्चितताओं के लिए कोई जगह नहीं है बल्कि खुद को साबित करने का, राष्ट्र की सेवा करने का तथा आत्म विकास का यहां प्रचुर अवसर मिलता है.
इस अवसर पर सर्वज्ञ आईएएस के अंकित द्विवेदी, प्राचार्य एवं सहायक निदेशक डॉ अनिल कुमार चौबे, उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष विकास सेजपाल, प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *