MJ College NSS unit rallies against addiction

गोद ग्राम खम्हरिया में एमजे कालेज के रासेयो छात्रों ने की जागरूकता रैली

भिलाई। एमजे कालेज की एनएसएस इकाई ने गोद ग्राम खम्हरिया में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली. एनएसएस स्वयं सेवकों ने इस अवसर पर नशे से दूर रहने की सीख देते हुए इससे होने वाली शारीरिक, आर्थिक और मानसिक क्षति को रेखांकित किया. साथ ही स्वयं सेवकों ने गांव में स्वच्छता सेवा भी दी.
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में गए इस दल ने दो भागों में बंटकर इन कार्यों को अंजाम दिया. एक दल ने जहां गांव की साफ सफाई करने के साथ ही नुक्कड़ पर ग्रामीणों के साथ बैठक की वहीं दूसरे दल ने नशा मुक्ति रैली निकाली. इसमें ग्रामीण बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *