श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ध्यान एवं मानसिक विकास कार्यक्रम
भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में शिक्षा विभाग एवं काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में ध्यान एवं मानसिक विकास पर एक महत्वपुर्ण कार्यक्रम का आयोजन दिनाँँक 11 दिसंबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविता पांडे ने अपने अनुभव और ज्ञान को हमारे साथ साझा किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता पांडे ने कहा की ध्यान एवं मानसिक विकास हमारे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकते है। यह हमें मानसिक शांति और स्थिरता प्रदान करता है जिससे हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मे सफल हो सकते है।
कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की प्रचार्या डाॅ अर्चना झा ने की जिन्होने ध्यान एवं मानसिक विकास पर प्रकाश डाला। इनके पश्चात डीन एकेडमिक डाॅ जे.दुर्गा प्रसाद राव ने ध्यान एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक कदमो पर चर्चा की।
धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्रचार्य डाॅ अर्चना झा द्वारा किया गया।













