श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में “विनियोजक जागरूकता पर अतिथि व्याख्यान
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा “विनियोजक जागरूकता एवं रोजगारमूलक“ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रवि आर्या जी, स्मार्ट ट्रेनर एवं इन्वेस्टमेंट एडवाइजर, सीडीएसएल और एनआईएसएल ने विनियोजकों को कहाँ और कैसे विनियोग करें जो ज्यादा फायदेमंद हो तथा इस क्षेत्र से रोजगार कैसे प्राप्त किया जा सकता है, आदि विषय पर विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे युवा विद्यार्थियों में बचत करने तथा उसमें वृद्वि की भावना जागृत करते हैं और विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर तलाशने में सहायक हैं।
विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिता पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत पौधों द्वारा किया तथा कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बताया कि विद्यार्थियों में बचत की भावना का विकास ही उनमें निवेश संबंधी जागरूकता आए, रोजगार के अवसर मिले इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। डाॅ. सुबोध द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. के.के. श्रीवास्तव, डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव, श्री गगन भनोट उपस्थित थे।