कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने ईस्ट जोन बाॅस्केटबाॅल में लहराया परचम
दुर्ग। बाबा भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर (बिहार) द्वारा एल एन मिश्रा इंस्टीट्यूट में आयोजित ईस्ट जोन विश्वविद्यालयीन महिला बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शासकीय डाॅ वा वा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के लिए भी गौरव की बात है कि इस महाविद्यालय के सात खिलाड़ी इस टीम में सम्मिलित थीं, जिनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के कारण टीम विजयी हुई।महाविद्यालय बी ए द्वितीय वर्ष मंे अध्ययनरत कु डी अनुषा को प्रतियोगिता का उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार एवं उनकी बहन डी कीर्ति को सर्वोच्च बाॅस्केट अवार्ड से नवाजा गया। ज्ञात रहे कि डी कीर्ति अंतर्राष्ट्रीय प्रतियेागिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं। डाॅ ऋतु दुबे ने बताया कि दोनों बहनों ने प्रतियोगिता में क्रमशः निम्न अंक अर्जित किए। बिहार के विरूद्ध डी कीर्ति ने 6, रविशंकर के विरूद्ध 26, वर्धमान के विरूद्ध 17, कोलकाता के विरूद्ध 13, बी एच यू 31, उत्कल के विरूद्ध 26। वहीं डी अनुषा ने बिहार के विरूद्ध 16, रविशंकर के विरूद्ध 19, वर्धमान के विरूद्ध 17, कोलकाता के विरूद्ध 15, बी एच यू 14, उत्कल के विरूद्ध 17। महाविद्यालय के अन्य खिलाड़ियों का पूरी प्रतियोगिता मंे योगदान – रीतिका निषाद, कुल 28 अंक, जन्नत अली कुल 32 अंक, अर्चना निषाद कुल 18 अंक, डी अश्वनी कुल 2 अंक, ज्योति प्रजापति कुल 26 अंक अर्जित कर विजेता होने में अपना योगदान दिया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ डी सी अग्रवाल ने बधाई दी एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएंे दी। क्रीडा समिति के संयोजिका डाॅ सुषमा यादव, डाॅ लता मेश्राम, श्री विजय चन्द्राकर एवं महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को बधाई दी।