Loss of sensation in genetalia, tumor removed from spine

जननांग की चली गई थी चेतना, महिला की रीढ़ से निकाला ट्यूमर

भिलाई। पिछले कई वर्षों से एक अजीब सी परेशानी से जूझ रही महिला को हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में आकर राहत मिली है. दल्ली राजहरा निवासी इस 30 वर्षीय महिला के जननांग के क्षेत्र में कोई स्पर्श चेतना नहीं थी. अब उसकी चाल में भी लड़खड़ाहट नजर आने लगी थी. स्थानीय चिकित्सक की सलाह पर वह हाइटेक पहुंची और अब वह बिल्कुल ठीक है.
न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बंसल ने बताया कि मस्तिष्क से शरीर के प्रत्येक अंग तक संवेदना लेकर आने जाने वाली नसें रीढ़ में से होकर ही गुजरती हैं. इसलिए महिला की समस्या सुनने के बाद सबसे पहले उनकी रेडियोलॉजिकल जांच की गई. जांच में महिला की रीढ़ के उस हिस्से में ट्यूमर पाया गया जहाँ से जननांगों तक संवेदना जाती है। ट्यूमर के कारण नस पर दबाव पड़ रहा था। जैसे जैसे उसका आकार बढ़ रहा था समस्या बढ़ रही थी। इसके कारण शरीर का निचला हिस्सा धीरे-धीरे सुन्न होता जा रहा था.
मरीज के परिजनों को पूरी स्थिति समझाने के बाद उन्हें सर्जरी के लिए लिया गया. उन्होंने बताया कि नसों पर ऐसा दबाव चोट लगने से, संक्रमण, ट्यूमर, रीढ़ की टीबी, अन्य विकृति या उठने-बैठने के दोषपूर्ण तरीकों के कारण भी हो सकता है. सर्जरी के तीन दिन बाद महिला की हालत काफी हद तक सुधर चुकी थी. पांच दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *