Cultural program by BEd students of SSMV Bhilai

शंकराचार्य महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के प्रशिक्षुओं ने दिखाया हुनर

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में शिक्षा विभाग द्वारा 6 जनवरी 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा दिन एकेडमी डॉक्टर के दुर्गा प्रसाद राव मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता गुप्ता पिडीलाइट ट्रेनर उपस्थित रही। सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के परंपरा अनुसार पौधा भेंट कर किया गया।

प्राचार्य डा अर्चना झा ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा बीएड प्रशिक्षणार्थी भावी शिक्षक हैं। शिक्षक के हाथों में ही छात्रों का भविष्य निहित है अतः एक शिक्षक को हर क्षेत्र में निपुण होना चाहिए ताकि  छात्रों का सही मार्गदर्शन कर सके। डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि शिक्षक देश की उन्नति के आधार स्तंभ है अतः शिक्षकों का दायित्व है कि वे छात्रों को देश की उन्नति और प्रशस्ति के मार्ग पर प्रेरित करें। मुख्य अतिथि विनीता गुप्ता ने कहा कि छात्र और शिक्षक हमेशा देश के हित में ही कार्य करें यह उनका नैतिक दायित्व है।

कार्यक्रम का आगाज श्रुति हालदार द्वारा नृत्य प्रस्तुतीकरण के साथ किया गया। कार्यक्रम में बी एड प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर छात्रों द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, समूह गीत मिमिक्री गेम लड़कों द्वारा फैशन शो एवं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पूरा महाविद्यालय संगीत में वातावरण से सराबोर था। इसके पश्चात पीडी लाइट पर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात विजेता छात्रोंको को पुरस्कार वितरित किया गया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडेय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ संतोष शर्मा  गायत्री जय मिश्रा, डॉ वंदना सिंह, डॉ सुषमा दुबे, डॉ मालती साहू, डॉ शिल्पा कुलकर्णी, डॉ कंचन सिन्हा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ सुमिता सिंह, डॉ सीमा द्विवेदी, श्रीमती सुधा मिश्रा, श्रीमती कविता कुशवाहा, श्रीमती उज्ज्वल भोंसले उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *