श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में तीन दिवसीय गणित दिवस का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा श्रीनिवासन रामानुजनजी के जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय 21 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्नातक तथा स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों द्वारा रामानुजन पर स्कैच, पोस्टर, स्क्रैपबुक, रामानुजन डायरी का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन, क्विज और पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थी।
विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञों के बारे में बताया। यह भी बताया कि प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ने शून्य की खोज की. जीएच हार्डी ने संख्या पद्धति और गणित विश्लेषण में उनकी उपलब्धियां के बारे में बताया. वह भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के गुरु थें। पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा गणित के क्षेत्र में गणितज्ञों का योगदान बताया. शून्य के आविष्कार का श्रेय भी भारतीयों को जाता है. भारत में आर्यभट्ट, ब्रह्मगुप्त, रामानुजन, शकुंतला देवी, नीना गुप्ता, आदि महान गणितज्ञ का जन्म हुआ. जिन्होंने अपने कार्य से भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम किया है और साथ ही इस कार्यक्रम में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के स्केचच का प्रदर्शन भी की गया। तथा इस आयोजन में विद्यार्थीयों को भारत सरकार द्वारा आयोजित छच्ज्म्स् द्वारा सर्फिफिकेट कोर्स और कौशल विकास और अनौपचारिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में शामिल होने के लिए छात्रों को बढ़ावा दिया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना झा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राध्यापको को बधाई दीए साथ ही विद्यार्थियो
का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यक्रम करवाने की बात कहीं ।
महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों की सराहना की एवं विद्यार्थियों को बधाई दी ।
गणित विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक लवंजिका साहू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।