Total thyroidectomy done at Hitek Hospital

हाइटेक में थायराइड कैंसर की जटिल सर्जरी, सीने तक उतर चुका था ट्यूमर

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में थायराइड कैंसर की जटिल सर्जरी की गई. महिला का पिछले कई सालों से इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने पर इसे सर्जरी के लिए हायर सेंटर रिफर कर दिया गया. यह सबस्टर्नल गंडमाला का मामला था जिसमें थॉयराइड ग्रंथि काफी बड़ी हो जाती है और कॉलर के नीचे सीने तक उतर आती है. इसे हटाने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.
हाइटेक के ईएनटी सर्जन डॉ अपूर्व वर्मा ने बताया कि अधेड़ उम्र की इस महिला का गंडमाला काफी बड़ा था. एफएनएसी टेस्ट में कैंसर होने की पुष्टि हो गई. ऐसे मामलों में ग्रंथि के आसपास के नोड्स को भी हटाना होता है. जरा सी लापरवाही से मरीज की आवाज बदल सकती है या हमेशा के लिए जा भी सकती है. सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है. मरीज का सीटी स्कैन किया गया तथा सर्जरी कर पूरी ग्रंथि को निकालने की योजना बनाई गई.
डॉ अपूर्व ने बताया कि सर्जरी सफल रही तथा ओडीशा के बरगढ़ की निवासी इस महिला को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है. डॉ अपूर्व ने बताया कि इस सर्जरी में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ नरेश देशमुख की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. थायराइड ग्रंथि शरीर में कैल्शियम के स्तर को बनाए रखने का भी काम करती है. इसलिए मरीज को नियमित रूप से चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत होगी. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *