Awareness programme in Confluence College

कंफ्लूएंस कॉलेज में उत्पीड़न कमेटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव. काॅन्फ्लुऐसं महाविद्यालय के उत्पीड़न कमेटी द्वारा यौन उत्पीड़न जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के समक्ष एक लघु फिल्म के द्वारा समाज में एवं बच्चों के समक्ष हो रहे दुर्व्यवहारों को दूर करने हेतु जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके बारे में शिक्षित करने के लिए रखा गया. यौन शोषण और यौन दुर्व्यवहार हर जगह बच्चों को प्रभावित करता है. ज़्यादातर दुर्व्यवहार बच्चे के भरोसे के दायरे में होता है. कई मामलों में इसकी कभी पुलिस को रिपोर्ट नहीं की जाती. पीड़ितों/जीवित बचे लोगों के अनुसार, दुर्व्यवहार के खुलासे या रिपोर्ट करने में आम बाधाएँ शर्म और कलंक की भावनाएँ हैं. नतीजतन, वे इस आघात से उबरने के लिए मदद या सहायता प्राप्त करने में असमर्थ हैं. इसका यह भी मतलब है कि अपराधी बिना सज़ा के रह जाते हैं जिससे उसी या अन्य बच्चों के साथ और भी दुर्व्यवहार हो सकता है. इस लघु फिल्म के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बताया गया कि बच्चों को कैसे जागरूक करना है अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श के बारे में बताना एवं उन्हें समझने के तरीके के बारे में समझाया गया. इसी प्रकार इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज को स्वच्छ बनाया हमारा कर्तव्य है एवं समाज में हो रहे दुष्कर्मों को दूर करके वातावरण को भी शुद्ध बनाए रखने को कहा. साथ ही इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं भी शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *