काॅन्फ्लुएंस महाविद्यालय में मनाया गया मजदूर दिवस
राजनांदगांव। काॅनफ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कार्यरत सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का स्वागत किया गया और उनके कार्यों को स्मरण करके उनके मेहनत का सम्मान किया गया.
प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि भारत में मजदूर दिवस को श्रमिक दिवस, कामगार दिवस के नाम से भी जानते हैं इस दिन मजदूरों के हक और समाज में उनकी भागीदारी को याद किया जाता है. मजदूर दिवस 1923 से मनाना प्रारंभ हुआ. किसी भी देश की तरक्की उसे देश के मजदूरों और कामगारों पर निर्भर करती है. इस दिन मजदूरों के बारे में उनके हितों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है क्योंकि देश समाज और उद्योग में सबसे ज्यादा योगदान कामगारों, मजदूर और मेहनतकश लोगों का होता है.
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने बताया कि कामगारों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता इस दिन मजदूरों की उपलब्धियां का सम्मान ओैर उनके योगदानों की चर्चा हमने मिलकर किया. इस वर्ष की थीम ‘‘सुरक्षित और स्वस्थ कार्यस्थल’’ श्रमिकों की गरिमा का आधार बन चुकी है. आयोजन में एन.एस.एस के छात्रों ने महाविद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन किया जिसमें रमेश साहू, यशवंत देशमुख, सुनीता साहू बबली साहू एवं अन्य लोग उपस्थित रहे महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष एवं दिव्या श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थिति रहे.