Sociology of Education book release at Science College Durg

गर्ल्स कालेज में ‘सोशियोलाजी ऑफ एजुकेशन’ पुस्तक का विमोचन

दुर्ग। शासकीय डॉ वा वा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की प्राध्यापक डॉ रेशमा लाकेश एवं डॉ मोनिया राकेश सिंह की पुस्तक ‘सोशियोलॉजी ऑफ एजुकेशन’ का विमोचन डॉ संजय तिवारी, कुलपति, हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग ने किया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रंजना श्रीवास्तव ने प्राध्यापक द्वय को बधाई दी. डॉ रेशमा लाकेश ने जानकारी दी, सोशियोलॉजी ऑफ एज्युकेशन में शैक्षिक व्यवस्था का आलोचनात्मक विश्लेषण कर बताया गया है कि शिक्षा प्रणालियां सामाजिक संरचानाओं को मजबूत भी कर सकती हैं और उनको चुनौती भी दे सकती हैं. वे सामाजिक समानता को बनाए रखने या चुनौती देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. शिक्षा, समाज का एक दर्पण भी है, जो मौजूदा सामाजिक असमानता की झलक दिखाता है, और यह सामाजिक बदलाव को भी प्रेरित कर सकती है. इस अवसर पर डॉ सोमाली गुप्ता, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा, डॉ एस एम घोष, एम डी, श्री अरबिन्दो योग एंड नॉलेज फाउंडेशन एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *