Girls college students arrange food and water for birds

गर्ल्स काॅलेज में ‘पक्षियों के संरक्षण हेतु’ दानापानी की व्यवस्था

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पक्षियों के संरक्षण हेतु दाना-पानी की व्यवस्था के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज की गंभीर समस्या है. 
यह हमारे जीवन व प्रकृति के लिए बहुत हानिकारक है. मनुष्य के साथ पशु-पक्षी भी इससे प्रभावित होते हैं. वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए महाविद्यालय में पक्षियों के लिये दाना-पानी की व्यवस्था की गई है. पक्षी पर्यावरणका एक अभिन्न अंग है तथा उनके संरक्षण हेतु सभी को आगे आकर उनकी देखभाल के लिए अपना योगदान देना चाहिए.
इस अवसर पर डाॅ. मुक्ता बाखला, डाॅ. एम.एल. प्रसुन्ना, डाॅ. लता मेश्राम, डाॅ. ऋतु दुबे, श्रीमती ज्योति भरणे, श्रीमती वंदना बंजारे, श्रीमती कविता वैष्णव, डाॅ. दीक्षा जोशी तथा भूगोल विभाग, प्राणीशास्त्र विभाग, वनस्पतिशास्त्र विभाग की छात्राओं ने गर्मी की भयंकरता को देखते हुए पक्षियों के बचाव हेतु मिट्टी के सकोरे में दाना-पानी डालकर पेड़ों की टहनियों में लटकाया, साथ ही सभी ने प्रतिदिन सकोरे में दाना-पानी डालने का संकल्प लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *