नारायणा ई-टेक्नो स्कूल जुनवानी का भव्य उद्घाटन एवं ओरिएंटेशन
भिलाई. नारायणा ई-टेक्नो स्कूल, जुनवानी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने नए अध्याय की शुरुआत एक भव्य दो दिवसीय आयोजन के साथ की, जिसमें परंपरा, प्रेरणा और नवाचार का अद्भुत संगम देखने को मिला. मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती ऋचा रिकेश सेन की गरिमामयी उपस्थिति रही. दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत हुई.
प्रथम दिवस समारोह की शुरुआत स्कूल के एजीएम श्री नमन शर्मा द्वारा वैदिक पूजा-अर्चना से हुई. इस शुभ अवसर पर विद्यालय के स्टाफ, फैकल्टी और अतिथियों ने भाग लेकर नए शैक्षणिक सत्र की सफलता एवं समृद्धि हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आध्यात्मिक वातावरण आगामी दिनों के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता दिखा.
उद्घाटन के पश्चात, नवप्रवेशित विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें ई-किड्ज़, ई-चैम्प और ई-टेक्नो लर्निंग ट्रैक्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
समारोह का समापन एक विशेष स्कूल टूर के साथ हुआ, जिसमें अभिभावकों और विद्यार्थियों ने स्कूल के अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, सुसज्जित कक्षाएं और नवाचारपूर्ण शिक्षण वातावरण का अवलोकन किया.
यह आयोजन विद्यालय की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता की परवरिश और प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास के संकल्प को दर्शाता है.