Meritorious students felicitated by Kayastha Sabha Durg

कायस्थ सभा दुर्ग ने राज्य व केन्द्रीय बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान

दुर्ग। कायस्थ सभा दुर्ग द्वारा 15 जून को दुर्ग नगर के कायस्थ परिवार के मेधावी छात्र छात्राओं का स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया. इन विद्यार्थियों ने सीजी बोर्ड एवं सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को कायस्थ सभा दुर्ग के संयोजक शिक्षा विद डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव बक्शी एवं अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने सम्मानित किया.

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में दसवीं में प्रसून श्रीवास्तव (पिता सुधीर श्रीवास्तव) 98%, यक्षराज कर्ण (पिता सुकेश कर्ण) 97%, वंश श्रीवास्तव (स्व सत्येन्द्र श्रीवास्तव) 90%, वंशिका बक्शी (संदीप बक्शी) 80%, अंश वर्मा (निशिकांत वर्मा) 85%, सार्थक श्रीवास्तव (आकाश श्रीवास्तव)74%, श्रीवास्तव 90%, स्वर्णिमा श्रीवास्तव (संदीप श्रीवास्तव) 90%,बारहवीं में अक्षत श्रीवास्तव (सुमित श्रीवास्तव)70% किया गया.
साथ ही डॉ प्रशांत श्रीवास्तव के प्राध्यापक बनने पर एवं राजेश कुमार महावीर प्रसाद श्रीवास्तव के फल सब्जी व्यापारी विक्रेता संघ दुर्ग के अध्यक्ष बनने पर दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं.
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, महासचिव रजनीश श्रीवास्तव, सचिव हर्षवर्धन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, राज नारायण श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, संदीप बक्शी, आलोक श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अनूप खरे, समर्थ श्रीवास्तव, अजय वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, एस के श्रीवास्तव, निशिकांत वर्मा, हर्षित खरे, अक्षत, गौरव श्रीवास्तव, महिलाओं में संगीता श्रीवास्तव, आराधना खरे, श्रद्धा श्रीवास्तव, प्रमिला खरे, अंजना श्रीवास्तव, अनामिका कारण, शालिनी श्रीवास्तव, अनुराधा बक्शी, कुसुम बक्शी, स्मिता बक्शी, मनीषा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, राधा वर्मा, अलका ब्योहार, अलका श्रीवास्तव, अलका खरे, सरोज श्रीवास्तव, सुधा वर्मा, बरखा वर्मा, नेहा श्रीवास्तव , पदमा वर्मा, कविता श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, तरूणिमा श्रीवास्तव, निर्मला श्रीवास्तव बबीता खरे, सुश्री नेहा श्रीवास्तव ,पीहू श्रीवास्तव, अंशिका श्रीवास्तव ,अनन्या खरे शामिल हुए.
कार्यक्रम का संचालन प्रशांत श्रीवास्तव सांस्कृतिक सचिव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन हर्षवर्धन श्रीवास्तव सचिव द्वारा किया गया. उपस्थित सभी बच्चों एवं उनके माता-पिता एवं परिवार द्वारा कायस्थ सभा दुर्ग का उनके द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *