Airdropping sterile male mosquitoes to save Honeycreeper

अमेरिका में आसमान से टपकाए जा रहे नपुंसक नर मच्छर

अमेरिका में हवाई के जंगलों में ड्रोन से हजारों की तादाद में मच्छर गिराए जा रहे हैं. दरअसल हवाई में एक खूबसूरत ‘हनीक्रीपर्स’ पक्षी पाए जाते हैं, जो यहां की संस्कृति का अहम हिस्सा हैं. लेकिन मच्छरों की वजह से फैलने वाले एवियन मलेरिया के कारण अब ये पक्षी तेजी से खत्म हो रहे हैं. दरअसल, क्लाइमेट चेंज की वजह से ये मच्छर पहाड़ों की ऊंचाइयों पर भी पहुंच गए हैं, जिससे इन पक्षियों का कोई ठिकाना नहीं बचा. इस खतरे से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने ‘इनकम्पेटिबल इंसेक्ट टेक्नीक (IIT)’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके तहत, लैब में तैयार किए गए ऐसे नर मच्छरों को छोड़ा जाता है जो काटते नहीं हैं. ये नर मच्छर एक खास बैक्टीरिया (Wolbachia) लेकर जाते हैं, जिससे जब वे जंगली मादा मच्छरों के साथ प्रजनन करते हैं, तो उनके अंडे नहीं पनपते.

पहले हेलीकॉप्टरों से ये मच्छर छोड़े जाते थे, लेकिन अब ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे ये काम ज्यादा लचीला, सस्ता और सेफ हो गया है. इस तरीके से उम्मीद है कि पक्षियों को विलुप्त होने से बचाया जा करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *